माँ की ममता
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
?माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी 16th कविता वीणा वादिनी माँ सरस्वती को समर्पित ?
#विषय- माँ की ममता
आज की ताजा खबर –
पश्चिम बंगाल में एक महिला ने अपने 3 दिन से भूखे बच्चों को खाना खिलाने के लिए अपने सिर के बाल बेचे ……,
कल उज्जैन इंदौर रोड पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बछड़े को टक्कर मारी ,बछड़े को ग्रामीण ठेले पर दाल कर अस्पताल ले गए ,गाय करीब 3किलोमीटर तक ठेले के पीछे भागते भागते अस्पताल पहुंची और बछड़े के बाहर आने तक अस्पताल के बाहर घूमती रही ….
माँ तू और तेरी ममता हर रूप में पूजनीय है
माँ तू और तेरी ममता चरण वंदनीय है -1
माँ गंगा रूप में तू धोती बच्चों के पाप
माँ अपनी करुणा से तू करती हमको निष्पाप -2
माँ तू ही यमुना तू ही नर्मदा
माँ तेरी ममता है सर्वदा -3
माँ तू काली ममत्व रूप में बच्चों को शक्ति देती
माँ तू सरस्वती ममत्व रूप में बच्चों को बुद्धि देती -4
माँ तू लक्ष्मी ममत्व रूप में सुख समृद्धि बरसाती
माँ तू गणेश की खातिर शिव से टकराती -5
देखा मैंने एक गाय को कुतिया के बच्चों को दूध पिलाते माँ
तेरी ममता नहीं करती है कोई भेद माँ -6
माँ की ममता है ऐसी जिसका लगा सका ना कोई मोल नहीं
सर्वस्व लुटा कर भी इस ममता का चूका सकता कोई मोल नहीं -7
माँ की ममता जग में न्यारी
माँ की ममता सबसे प्यारी -8
हर जीव जन्म से पहले से ही ९ माह रहता तेरे साथ
इसीलिए हर मुश्किल घडी में वो चाहता केवल तेरा साथ -9
माँ तेरी ममता को मैं करता शत शत प्रणाम
माँ तेरे चरणों में पाता मैं अपने चारों धाम -10
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान