माँ का होना एक तरफ
साथ में सारी दुनिया हो
सुख -सुविधा की बगिया हो
ख़ुशी दर पर दस्तक दे
चाहे उससे गलबहियां हो
जीवन में लोगों की भीड़ लगे पर
जहाँ का होना एक तरफ
माँ का होना एक तरफ
बचपन वाली अब बात कहाँ
रात में माँ का साथ कहाँ
खरीद सके बचपन कोई
धरती पर किसी की औकात कहाँ
आज का हँसना एक तरफ
बचपन का रोना एक तरफ
जहाँ का होना एक तरफ
माँ का होना एक तरफ
खेल -खेल में बचपन बीता
अब अलग तरह से जीवन जीता
मोह – माया से विरत हुआ मन
खोज रहा है भगवत- गीता
माँ के मोह में लिपटे थे ऐसी के
तकिया- बिछौना एक तरफ
माँ की गोदी में सोना एक तरफ
जहाँ का होना एक तरफ
माँ का होना एक तरफ
काश के कोई दिन लौटा दे
माँ डंडा लेकर थोड़ा दौड़ा दे
जबरी से कुछ निवाले खिला दे
बात – बात में शिवाले दिखा दे
परियों से मेल कराती माँ
सब मनचाहा दिखलाती माँ
थी दुनियादारी एक तरफ
और मेरा रोना एक तरफ
जहाँ का होना एक तरफ
माँ का होना एक तरफ
-सिद्धार्थ गोरखपुरी