महावारी स्वच्छता दिवस— जागरूकता
पीरियड महावारी
नहीं कोई बीमारी
नहीं है कोई बला
बस नारी जीवन की है
मासिक प्रक्रिया….
जरूरत है उसे समझने की
अस्पृश्य नहीं है,है सामान्य ज्ञान
इस दौरान रखें साफ-सफाई
का विशेष ध्यान….
शहर ,कस्बा है या है
कोई पिछड़ा गांव
सैनैटरी पैड का हो सबको
भली-भांति ज्ञान….
२१ वीं सदी के चढ़े
हम सोपान
चांद पर भी जाने
की दिखाते शान..
***
समझाओं सबको मासिक धर्म से
अशुदध नहीं होती नारी जात
दर्द में जीती है खोकर स्वं मुस्कान
शर्म नहीं मासिक धर्म ,
3 दिन की कठिन परीक्षा है।
मां बनने का शुरुआती कदम,
यही से ही शुरू होता है।
भेदभाव ना करें एक स्त्री
दूसरी स्त्री से,
आपस में सब का सम्मान करना है।
_ सीमा गुप्ता,अलवर राजस्थान