महाभारत का महाकाव्य, कथा अद्भुत पुरानी,
महाभारत का महाकाव्य, कथा अद्भुत पुरानी,
धर्म और अधर्म की, ये भीषण युध्धानी,
कुरुक्षेत्र की धूल में, चमके अर्जुन के तीर,
धर्म के महायुद्ध में, छुपा है सच का असीर।
पांडव और कौरव, दोनों की ये कथा,
शौर्य और शील का, ये महान संगम है सदा,
द्रोणाचार्य के शिष्य, युद्ध के रण में,
हर एक का भाग्य, लिखा था धीरज के मन में।