महापुरुषों की सीख
महापुरुषों की सीख
महापुरुषों की महान बातों को
पढ़ो तो तुम जानो।
उनकी कही गई बातों को
ठीक से समझो तो जानो।
धर्मराज युधिष्ठिर के पथ पर
तुम भी चलकर देखो।
भीष्म पितामह से तुम भी
प्रतिज्ञा निभाना सीखो।
गुरुभक्त एकलव्य से
तुम भी गुरुमंत्र ले लो।
महादानी कर्ण से
तुम भी दान करना सीखो।
दयालु सम्राट अशोक से
दयालुता की पाठ सीखो।
महाज्ञानी विवेकानंद से
ज्ञान की बातें सीख लो।
राष्ट्रपिता गांधी जी से
सत्याग्रह का पाठ पढ़ लो।
आजाद-भगत जैसे वीर सपूतों से
देशभक्ति का पाठ पढ़ लो।
ऐसे महान सपूत मरकर भी
अमर कर गए अपना नाम।
तुम भी इनके पथ पर चलकर
रोशन कर लो अपना नाम।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़