महान व्यक्तित्व
महान व्यक्तित्व
ज्यादा डिग्री धारी होना, ज्यादा पैसे वाला होना कोई मायने नहीं रखता यदि आपमें विनम्रता नहीं, सज्जनता नहीं, बात करने की तमीज नहीं… अगर आप मानसिक रोगी हैं या पागल हैं तो चाहे जैसा व्यवहार कर सकते हैं, कुछ भी ऊट-पटांग बोल सकते हैं। लेकिन यदि अपने आपको स्वस्थ दिमाग का समझते हैं तो आपमें शिष्टाचार होना अतिआवश्यक है। जो डिग्री और पैसों का जरा भी मोहताज नहीं.. एक गरीब, अनपढ़ आदमी भी महान व्यक्तित्व का धनी हो सकता है । जिसके आगे ऊँची से ऊँची डिग्री वाला और अत्यधिक पैसे वाला दोनों श्रृद्धा से नतमस्तक होते हैं।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 06 जुलाई 2024 )