महान विभूति मोहम्मद रफी- काव्य श्रृद्धांजलि
सुरों का सम्राट लिए वो हृदय विराट ,
कला समर्पित वो महान कलाकार ,
जीवन के हर भावों को अपनी कृति में
समाहित किये , उभरते कलाकारों का
प्रेरणा प्रकाश स्रोत बने हुए ,
हर हृदय में समाये हुए , हर क्षण का
जीवंत संगीत बने हुए ,
माँ सरस्वती के इस सपूत जन्म शताब्दी अवसर पर
हार्दिक शत्-शत् नमन है ,
इस अकिंचन के हृदय स्पंदित
काव्य श्रृद्धासुमन अर्पण हैं।