महात्मा गांधी के जीवन से लेलो लोगों सीख
महात्मा गांधी के जीवन से लेलो लोगों सीख
सत्य , अहिंसा ,नम्रता का रचा गए नवनीत
कर्मचन्द गांधी पिता थे , माता पुतली बाई थी
कहते थे हमारा मोहन करेगा अंग्रेजो पे चढाई जी ।
सत्यग्रह , असहयोग,खिलाफत से अग्रेजो की नींद उड़ाई थी
देशभक्ति की लोगो के सीनो में आग लागई थी
अंग्रेजो के अत्याचारो से भी हार न जिसने मनी थी
मंगल प्रभात देशवासियों के लिए जेल में ही लिख डाली थी
दांडी यात्रा अहमदाबाद से पश्चिम भारत तक ले आये थे
साबरमती के संत ने अहिंसा से गुलामी की जंजीरे तुड़वाई थी
आखो में आपके तेज़ था
होठो पे मीठी वाणी थी
अंधेरो में सत्य के दिप जलना,
यही शक्ति आपमे सारी थी
आज़ादी हम को दिला गए ,
थे बापू बहुत महान
अहिंसा का ज्ञान दिया ,
और दे गये देश पे प्राण
आप सभी देशवासियों को महात्मा गांधी जी की 150 वी जन्मदिन की हार्दिक-हार्दिक बधाइयां
:-हर्ष राज