महंगाई का क्या करें?
G-इस तन्हाई का-रुसवाई का
शहनाई का क्या करें
B-यह तो फिर भी ठीक है लेकिन
महंगाई का क्या करें…
(१)
G-मुझसे अपना मुंह मोड़कर
मेरा सपना सुहाना तोड़कर
एक बंद गली में अचानक
मुझको बेसहारा छोड़कर
ऐ जाने वाले, तेरी यादों की
परछाई का क्या करें
B-यह तो फिर भी ठीक है लेकिन
महंगाई का क्या करें…
(२)
G-यह प्यार न तो मरने देता है
न ही संसार जीने देता है
घाव पर घाव देता दिलों को
लेकिन नहीं सीने देता है
जो अरमानों का क़त्ल करे
उस मसीहाई का क्या करें
B-यह तो फिर भी ठीक है लेकिन
महंगाई का क्या करें…
(३)
B-नाचने और गाने दो सबको
तुम जश्न मनाने दो सबको
अपने-अपने दोस्तों के साथ
अब मौज उड़ाने दो सबको
जो दिल में हूक उठाती है
उस आशनाई का क्या करें
G-यह तो फिर भी ठीक है लेकिन
महंगाई का क्या करें…
#Lyricist
Shekhar Chandra Mitra
#Bollywood #Geetkar #Genius
#love #RomanticRebel #इंकलाबी
#लेखक #lyrics #sad #क्रांतिकारी
#रोमांटिक #कवि #गीतकार #Geetkar
#copyright #प्यार #rebel #शायर
#बेरोजगारी #गरीबी #struggle #poet