मर्म
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अमूमन बाहर से जो व्यक्ति अत्यंत सुलझे हुए दिखते हैं अंदर से वो उतने ही उलझे हुए रहते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कोई भी करीबी रिश्ता जब टूटता है तो उसका मुख्य कारण एक व्यक्ति का बोल नहीं पाना एवं दुसरे का कही से ज्यादा अनकही बातों को ना समझ पाना है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की विवाह में गठबंधन का महत्व -सात फेरों एवं उन वचनों की गहराई -दूरदर्शिता तथा सिन्दूर प्रक्रिया को समझ पाना बहुत बड़ी बात है ,अब ये सब मात्र एक प्रक्रिया बन कर रह गए हैं क्यूंकि आज के माता पिता तक इन रस्मों की महत्वपूर्णता एवं इनमें छिपे हुए प्रेम -वचन -दर्द से अनभिज्ञ हैं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की कहा जाता है की कन्यादान महादान होता है पर इस दान की महत्ता और उस पिता के मर्म को समझ पाना हर किसी के बस में नहीं होता …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??