मम्मी की डांट फटकार
अगर आपकी मां बहुत ज्यादा डांट फटकार लगाती है और हर बात में रोक-टोक करती है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है ऐसा हम मानते हैं कि जिन लड़के व लड़कियों की मां उनकी हर निर्णय में दखल देती है उन लड़के बा लड़कियों का जीवन आगे चलकर अच्छा रहता है यह शोध हम मानते हैं जो हमने स्वयं पर एक्सपेरिमेंट किया है यह अध्ययन 6 साल तक 15000 लड़के लड़कियों पर स्वयं किया गया है जिस उम्र में यानी 11 से 15 साल के बीच अगर मां अपने बच्चों को डांटती है तो बच्चों में उन बच्चों की अपेक्षा जिनके बीच उनकी मॉम दखल नहीं देती और बच्चे उनके आपे से बाहर होते चले जाते हैं बे बच्चे अगर मां का कहना बा उनसे अच्छा वाला खौफ खाते हैं तो निश्चित है कि उनके बच्चे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है और जो बच्चे रिस्पेक्ट अपने मॉम डैड को देते हैं वह आगे चलकर अपने गुरुओं तथा अपने सहपाठियों के सात अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं जिससे समाज व समाज में रह रहे लोग उन्हें अच्छे भाव से रीट करते हैं……..✍️
अंकित झा
एम.एससी.बॉटनी⚘️