मन मोहन छन्द
[15/09/2020 ]
मन मोहन छन्द, प्रथम प्रयास
अंत- नगण से 8,6=14
?????????
कोरोना का, करो हरण ।
जीवन का प्रभु, करो भरण ।
रोग मुक्त हो, आज चमन ।
चारो दिश हो, शांति अमन ।
???
हिम के पथ्थर , रहे पिघल ।
शिखरों से यह, निकल निकल ।
बहता कल कल, शीत तरल ।
नदियों का है, नीर विमल ।
???
रावण ने कर, सिया हरण ।
राघव उसका, किया मरण ।
तुलसी ने कर, दिया सृजन ।
रामचरित जो, करे पठन।
???
मुरलीधर है, आज विकल ।
राधा की नहि, दिखी सकल ।
गोप सखा सब, इधर उधर ।
कोई दिखे न, पास नजर ।
??????????
स्वरचित:-
अभिनव मिश्रा✍️✍️
(शाहजहांपुर)