मनुष्य ओर जानवर ०३
मनुष्य के पास जब परिवहन करने का कोई साधन नहीं था।तब जानवरो ने ही बोझा ढोने बाले काम को आसान बनाया। ईश्वर ने गधा ,घोड़ा,ऊट,हाथी, ऐसे अनेक जानवरो की उत्पत्ति कर दी।कि मनुष्य अपना सारा काम आसान तरीके से कर सकें। अब हम आधुनिक युग में भी इन्हें भूल नही सकते है। क्यों कि इन के दृवारा ही हम आधुनिक युग में पृवेश कर पाये हैं ।आज भी अगर हमारे घर की बिजली कट जाए तो ,और एक सप्ताह तक न आए तो आपकों जानवर याद आने लगे गे।आज जो आधुनिक युग
है।वह हमें परजीवी बना रहा है।हम सब पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों पर निर्भर हो चुके हैं। इसे हम पराधीन बन गये है। मशीनरी ने हम सभी को आलसी बना दिया है।आज भी गांव में कोई भी आपात कालीन सेवाएं नही है।अगर बिजली कट जाए तो हम पानी नहीं पी सकते हैं। फिर हमें कुआं ही खोदना पड़ेगा।हर गांव में एक तालाब होना चाहिए तभी हम आपात कालीन दौर से निपट सकते हैं।