“मनपसंद खाना” (संक्षिप्त कहानी)
सुबह कॉलेज जाने के लिए सुयश जैसे ही बस में बैठा, उसका सिर रोजाना की तरह दर्द होने लगा और जी मिचलाने लगा सो अलग ।
अचानक ही उसे मां की सही सीख याद आई, खाली पेट स्कूल नहीं जाना चाहिए बेटा! एसिडिटी हो जाती है ।
तुरंत ही वह बैग में से टिफिन निकालकर एक रोटी और भिंडी फ्राई के साथ सलाद खाने लगा, फिर जैसे ही पानी पिया, तो जान में जान आई ।
मन-ही-मन सोचते हुए शुक्रिया अदा करना चाहिए, माता-पिता का! आज हम भाई-बहन साथ रहकर मनपसंद खाना बनाकर खा रहे…. हॉस्टल में टिफिन मिलता ऐसा?