मत रो माँ .आँगन भीग रहा, कहा जलाऊ में फुलझड़ी..
यह अंधड़ सी क्यों चल रही,
दीप जलने क्यों नहीं दे रही,
क्यों यह सुना-सुना आंगन,
फुलजड़ी जलने नहीं दे रहा,
आखिर क्यों वो टेढ़ी-मेढ़ी,
अपना रास नहीं आ रही,
माँ…..
अब तू क्यों जवाब नहीं दे रहीं..
मुझे पता है पापा नहीं आ रहें,
पर माँ आज का अखबार बोल रहा,
वो हजारों पटाखे फोड़ रहें,
माँ……
मत रो माँ भीग रहा है आंगन,
कहा जलाऊ मैं फुलजड़ी. ….
–सीरवी प्रकाश पंवार
©©
दीपावली की हर्दिक शुभकामनाएँ