मतदान
मतदाता जागरुकता गीत
हर मतदाता का, मतदान जरूरी है।
अपनी जीवन शैली, वोटों से पूरी है।
नेता यदि योग्य न चुन, ऐसे ही चुन लेंगे।
पछताते रहेंगे हम, वे दुख ही दुख देंगे।
यदि वोट न देकर हम, बचना भी चाहेंगे।
बहुमत पाकर मूरख, सत्ता में आऐंगे।
मतदान बिना अपनी, सुख इच्छा अधूरी है।
हर मतदाता का, मतदान जरूरी है।।
अपना मत सही चुनें, हम सत्ता परिवर्तक।
अनमोल वोट अपना, उन्नति का परिवर्धक।
दो चार रुपये में यदि, निज मत जो बेचेंगे।
सत्ता में आकर वे, फिर से बसूल लेंगे।
फिर पूछ नहीं होगी, तुमसे फिर दूरी है।
हर मतदाता का, मतदान जरूरी है।।
तुम जाति न दल देखो, तुम धर्म नहीं देखो।
देखो तो बस उनके, तुम कर्म सही देखो।
कर्तव्य समझ अपना, जिम्मेदारी निभाऐं हम।
निश्चय कर सबसे ही , मतदान कराऐं हम।
हम सजग बनें लोगो, जगना मजबूरी है।
हर मतदाता का, मतदान जरूरी है।।
अंकित शर्मा ‘इषुप्रिय’
रामपुरकलाँ ,सबलगढ़(म.प्र.)