मतदान
मतदान
मत करना तुम , ‘मतदान’
अगर तुममें नहीं है , ज्ञान;
चून नही सकते हो, अगर;
किस प्रत्याशी में है जिगर;
कौन है सच्चा, कौन झूठा;
किसने निज देश को लूटा,
किसमें है, झूठा अभिमान,
ना हो अगर , इसका भान;
मत करना तुम , ‘मतदान’;
नेता चुनो , सदा तुम ऐसा;
जो ना लूटे , देश का पैसा;
जात -पात जो न , फैलाए;
झूठी ‘भाषण’ , जो न गाए;
करे ना , जन का ‘अपमान’
जो करे , देश का ‘सम्मान’;
उसे तुम , करना ‘मतदान’।
*********************
स्वरचित सह मौलिक
….✍️पंकज कर्ण
……….कटिहार।।