मतदान जागरूकता
मतदान जागरूकता 2
सही नेता, सही रहे सरकार,
चुनिए,अपना मत देकर हर बार।
कोई कुछ भी कहे , ना मानना तुम,
अपने मन की सुन , वोट डालना तुम।
कीमत तुम्हारे वोट की, है अनमोल यह जान,
एक वोट तख्ता पलट दे,ना बनो अनजान।
खुद भी डालो औरों से भी डलवाओ,
लोकतांत्रिक देश हमारा अपना फर्ज निभाओ।
मौसम कैसा भी हो, मत करो सोच-विचार,
वोट जरुर डालना, बनाओ अपनी सरकार।
सुबह सवेरे ही जाकर, वोट डाल तुम आना,
शाम के चक्कर में कहीं, ना लेट हो जाना।
लाचार के सहायक बनकर, संग उसे ले जाना,
मतदान महायज्ञ में,यह पुण्य भी कमा आना।
अपने वोट की कीमत को खुद ही लेना पहचान,
देश तरक्की की राह चलेगा जब नेता होगा महान।
अपने आसपास भी,रखना सभी का ध्यान ,
बड़े बुजुर्ग को ले जा वोट डलवा, देना मान।
संस्कारों की संस्कृति है हमारी भारत भूमि,
अपना कीमती वोट देकर चुनना नेता,बढ़े कीर्ति।
नीरजा शर्मा