मतदान जागरूकता के लिए प्रयास
मतदान जागरुकता के लिए कुछ नारे –
मतदान अगर शत प्रतिशत होगा,
लोकतंत्र तभी उज्ज्वल होगा ।
जो अपना शासन चाहता है
वो वोट डालने जाता है ।
मतदान हमारा है अधिकार
देकर इसका करो सत्कार ।
घर में बैठे मत रह जाना ,
मत अपना देकर ही आना ।
मत का अपने प्रयोग करो
लोकतंत्र को मजबूत तरो ।
डॉ रीता
एफ – 11 , फेज़ ~ 6
आया नगर,नई दिल्ली- 47