मज़हब ही है सिखाता आपस में वैर रखना
एक ही ज़मीं हमारी
एक आसमां हमारा
क़ायम रहे आपस में
भाईचारा हमारा…
(१)
मज़हब ही तो सिखाता
आपस में वैर रखना
इंसान हैं हम, वतन है
सारा जहां हमारा…
(२)
एक भूल-भुलैया में
रहबरों से मिलकर
लूटा है रहजनों ने
यूं ही कारवां हमारा…
(३)
अपने खूने-दिल से
इसे सींचा पूर्वजों ने
देखना उजड़ न जाए
कहीं गुलसितां हमारा…
(४)
खाया हमने धोखा
दूसरों पे कर भरोसा
हमसे बेहतर क्या होगा
कोई पासबां हमारा…
(५)
हम शेखो-बिरहमन से
पूछें क्यों हाल उसका
हमारे दिलों में रहता
राम या ख़ुदा हमारा…
(६)
ये कायनात ही सारी
हमारे लिए पाकीज़ा
मंदिर-मस्जिद न कोई
इसके सिवा हमारा…
(७)
घावों पर एक-दूजे के
आओ रखें हम मरहम
हमसे बढ़कर होगा
कौन मसीहा हमारा…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#अल्लामा_इकबाल #पैरोडी
#बांग्लादेश #पाकिस्तान #धर्म
#अफगानिस्तान #फिलिपिंस
#हिंदू_मुस्लिम #मंदिर_मस्जिद
#दंगा #जंग #नरसंहार #नफरत
#Bangladesh #Pakistan
#HumanityFirst #brotherhood