मछली जलपरी
जल परी जल की रानी,
मछली का जीवन है पानी,
ताल-सरोवर में रहती है,
सांसे जल से लेती है,
जल के बिन तड़पती है,
जल के बाहर का जीवन प्रतिकूल,
जल ही जीवन के अनुकूल,
मछुआरे से डरती है,
जाल में मछली जब फँसती है,
पेट का आहार बनती है ।
✍ बुद्ध प्रकाश मौदहा हमीरपुर ।