# मच्छर बालाघाटी #
लगाओ मच्छरदानी या खाओ दाल बाटी ।
हम तो काट के रहेंगे , कहें मच्छर बालाघाटी ।
आल आउट जलाओ या लगाओ ओडोमास ।
इसके सामने सब फैल , कोई नहीं पास ।
झूम-झूम कर मच्छर की फैमिली ने काटी ।
कहें मच्छर बालाघाटी……..
भैया नाली साफ कराओ , कचरे को दूर भगाओ ।
लार्वा को पनपने न दो , नाली में दवा छिड़काओ ।
कुछ करो नई खोज , छोड़ पुरानी परिपाटी ।
कहें मच्छर बालाघाटी…….
नीम पत्ती का करो धुँआ , भाग जाए मच्छर मुँआ ।
बहुत काट लिए मच्छरों ने , अब राहत की मांगो दुआ ।
यहां की बातें यहीं पर छोड़ो , ओम् घूम आएं चौपाटी ।कहे मच्छर बालाघाटी…….
ओमप्रकाश भारती ओम्