Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Feb 2020 · 5 min read

“मंजिल पर पहुंचने के लिए सही राह आवश्यक”

मोहिनी साधारण सी लड़की, जो यह भी नहीं जानती कि बाहरी दुनिया में लड़कियों के प्रति सोच कैसी है ? वह तो सिर्फ यही चाहती थी कि पिताजी के बताए मार्ग पर चलते हुए अपना अध्‍ययन समाप्‍त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके, बड़ी बेटी जो थी।

उसका एक ही सपना था कि पिताजी के शासकीय नौकरी से सेवानिवृत्ति से पूर्व स्‍वयं का मकान बने। बस इसीलिए वह दिन-रात एक कर अपनी उच्‍च स्‍तर की पढ़ाई पूर्ण करने में लगी थी । उसकी छोटी बहन संजना 12वी कक्षा में पढ़ रही थी और माँ घर की देखभाल करती।

पिताजी ने दोनों ही बेटियों का पालन-पोषण बहुत प्‍यार दुलार से किया, बेटा नहीं होने का अफसोस कभी नहीं किया। सरल – सहज स्‍वभाव के माता-पिता बस नौकरी, घर के काम-काज, खाने-पीने की चीज़ें बनाना एवं अतिथियों का स्‍वागत करना, इन्‍हीं सब उधेड़बुन में इनकी ज़िंदगी सिमटी थी।

उन्‍हें बाहरी दुनिया के दांव-पेंचों का बिल्‍कुल भी अंदाज़ा नहीं था, जो वे अपनी बेटियों को दे पाते।
इसी बाहरी ज्ञान से वंचित होने पर भी मोहिनी अपनी राह चल पड़ी थी, एक की कमाई में कॉलेज की पढ़ाई के लिए नवीन पुस्‍तकें खरीदना संभव नहीं होने के कारण वह हमेशा सेकेण्‍डहेंड पुस्‍तकों की तलाश में रहती और सफलता भी मिलती। पुराने साथी इस कार्य में सदा सहायता करते हैं, पर उसे यह नहीं पता था कि पुस्‍तकों की सहायता भी कोई अपने मतलब के लिए कर सकता है भला ?

अपनी ही कॉलोनी में रहने वाले दिलीप भैया, जिन्‍होंने नई कोचिंग शुरू की थी, वे उसके साथ इस तरह का मतलबी व्‍यवहार करेंगे । उन्‍होंने मोहिनी को बी.कॉम. की पुरानी उपयोगी पुस्‍तकें तो दिलवाई परंतु उसके बदले शर्त रख दी कि रोज़ाना सुबह उनकी कोचिंग में कॉमर्स के विषयों को विद्यार्थियों को अध्‍ययन करवाए। अब मोहिनी विकट परिस्थिति में सोच रही कि मैं सुबह 7.00 बजे बी.कॉम. की अपनी क्‍लास अटेंड करने जाऊं या कोचिंग ? इस असमंजस की स्थिति से सामना करने के लिए दूसरों का सहारा किसलिए लेना और माता-पिता इन सब परिस्थितियों से अनभिज्ञ। करे तो करे क्‍या ? उसने पहले कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा कि इतने मतलबी लोग भी हो सकते हैं दुनिया में।

मोहिनी ने कभी ज़िंदगी में सोचा न था कि शिक्षा के पवित्र क्षेत्र में भी व्‍यापार ही चलता है। अब रोज़ाना दिलीप भैया कॉलेज आते-जाते उसे जबर्दस्‍ती करते हुए परेशान करने लगे कि उसे उनकी कोचिंग में आना ही होगा, इतने में संजना ने देख लिया। घर में इंदौर से चाचाजी ऑफिस के काम से आए हुए थे, उन्‍होंने जैसे ही सुना तुरंत मोहिनी को पास बुलाकर समझाया,

“बेटी यह लड़ाई बाहरी मैदान में तुम्‍हें हमेशा ही लड़नी होगी, स्‍वयं की हिम्‍मत के साथ। अभी भी मैं बीच में नहीं बोलूँगा, तुम अध्‍ययन के साथ कल को नौकरी के मैदान में उतरोगी, बस से आना-जाना करोगी और जब बाहरी क्षेत्र में जाओगी बेटी तो तुम्‍हें उस हिसाब से दबंग होना ही पड़ेगा !”

चाचा जी का समझाना हुआ ही था कि मोहिनी ने दिलीप भैया को दिया करारा जवाब,

“मेरे फैसले लेने के लिए मैं स्‍वतंत्र हूँ, आप ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते और आपने इस तरह से ज़बरदस्ती दोबारा करने की कोशिश भी की न, तो फिर मेरे लिए भी कानून के द्वार खुले हैं।”

उस दिन की इस घटना से मानो मोहिनी में एक अलग – सी स्‍फूर्ति आ गई और वह अब बाहरी दुनिया का सामना करने से जरा भी न हिचकिचाती।

इसलिए वर्तमान के दौर में माता-पिता के लिए यह महत्‍वपूर्ण सीख है कि अपने बच्‍चों को चाहे बेटा हो या बेटी घर या बाहर की सभी अच्‍छी-बुरी बातों से वाकिफ ज़रूर कराएं, अपने अनुभव भी साझा करें और बाहरी दांव-पेंच भी सिखाए ताकि कल को बच्‍चे यदि बाहर भी जाएं तो वे किसी भी परिस्थिति का सामना स्‍वयं के बल पर ही करने में सफल हो सकें।

फिर शनै:-शनै: यह समय भी बीतता गया, और मोहिनी ने एम.कॉम. की परीक्षा भी सफलता पूर्वक उत्‍तीर्ण कर ली थी। अब वह बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम इत्‍यादि स्‍थानों पर योग्‍य पद हेतु परीक्षा दे रही थी ताकि उसको योग्‍यतानुसार नौकरी हासिल हो सके, जिसके लिये वह प्रयासरत थी।

इसी बीच चाचाजी ने एक प्राईवेट कंपनी में रिक्‍त पद की जानकारी मोहिनी को दी ताकि उसे कार्यालय में कार्य करने का अनुभव हो सके और नए आइडियाज़ भी मिल सके।

मोहिनी ने धीरे-धीरे ही सही पर बाहरी दुनिया का सामना करना सीख लिया था। शुरू में तो कंपनी में सब ठीक-ठाक ही माहौल था और लेखाकर्म विषय होने के कारण आयकर एवं विक्रयकर संबंधी समस्‍त कार्यों को सीखने में दिलचस्‍पी भी ले रही थी। एक दिन मोहिनी फाईलिंग का कार्य कर ही रही थी और अन्‍य लोग आवश्‍यक कार्य से दूसरे कार्यालय में गए थे, ऐसे में अचानक एक अधिकारी ने मोहिनी के साथ कुछ गलत हरकत करने की कोशिश की, पर उसने इस स्थिति का सामना बहुत ही हिम्‍मत के साथ किया।

उनसे कहा, “महोदय आप तो मेरे अंकल की उम्र के हैं, फिर तो मैं आपकी बेटी हुई, आपकी बेटी भी तो मेरी ही उम्र की होगी। मैं तो यहाँ काम सीखने आई थी अंकल !”

इतना बोलना हुआ मोहिनी का, वे अधिकारी सकपका गए, उन्‍हें उनकी गलती का एहसास हुआ।
वे बोले, कंपनी में आज तक इतने लोग आए और गए पर तुमने आज मेरी आँखें खोल दी बेटी। आज तुमने सही मार्ग दिखाया है मुझे, और समाज में तुम जैसी लड़कियों की ही जरूरत है।

मोहिनी के इस हिम्‍मत से परिपूर्ण व्‍यवहार का सफल परिणाम यह हुआ कि अगले माह उसी कंपनी में रिक्‍त पदों पर नियुक्ति हेतु मोहिनी परीक्षा हेतु शामिल हुई और लेखा अधिकारी के पद पर चयन भी हो गया ! अब मन ही मन सोच रही कि उस दिन कॉलोनी में चाचाजी ने सही राह नहीं दिखाई होती तो वह अपनी मंज़िल पर पहुँचती कैसे ?

इसलिए वर्तमान के दौर में माता-पिता के लिए यह महत्‍वपूर्ण सीख है कि अपने बच्‍चों को चाहे बेटा हो या बेटी घर या बाहर की सभी अच्‍छी-बुरी बातों से वाकिफ ज़रूर कराएं, अपने अनुभव भी साझा करें और बाहरी दांव-पेंच भी सिखाए ताकि कल को बच्‍चे यदि बाहर भी जाएं तो वे किसी भी परिस्थिति का सामना स्‍वयं के बल पर ही करने में सफल हो सकें ।

जी हाँ, साथियों जीवन में कभी-कभी अपनी मंज़िल पर पहुँचने के लिए ऐसे ही सही राह दिखाने वालों की ज़रूरत होती है, इसलिये इस विषय के सम्बन्ध में मेरी सलाह वर्तमान युग के समस्‍त माता-पिताओं के लिए यही रहेगी कि न केवल वे अपने बेटे-बेटियों से मंज़िल पर पहुँचने की सिर्फ उम्‍मीद ही करें बल्कि उनके पथ-प्रदर्शक बनें और सदैव सही राह दिखाएं।

आरती अयाचित
भोपाल

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 363 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Aarti Ayachit
View all
You may also like:
'अहसास' आज कहते हैं
'अहसास' आज कहते हैं
Meera Thakur
मंज़र
मंज़र
अखिलेश 'अखिल'
श्राद्ध पक्ष के दोहे
श्राद्ध पक्ष के दोहे
sushil sarna
मैं हूँ कौन ? मुझे बता दो🙏
मैं हूँ कौन ? मुझे बता दो🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
आवाज़
आवाज़
Adha Deshwal
दिन गुजर जाता है ये रात ठहर जाती है
दिन गुजर जाता है ये रात ठहर जाती है
VINOD CHAUHAN
चाहतें हैं
चाहतें हैं
surenderpal vaidya
खिचे है लीक जल पर भी,कभी तुम खींचकर देखो ।
खिचे है लीक जल पर भी,कभी तुम खींचकर देखो ।
Ashok deep
बहते हुए पानी की तरह, करते हैं मनमानी
बहते हुए पानी की तरह, करते हैं मनमानी
Dr.sima
गज़ल
गज़ल
सत्य कुमार प्रेमी
क्यों गए थे ऐसे आतिशखाने में ,
क्यों गए थे ऐसे आतिशखाने में ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
गुरु का महत्व एक शिष्य के जीवन में अनुपम होता है। हम चाहे कि
गुरु का महत्व एक शिष्य के जीवन में अनुपम होता है। हम चाहे कि
डॉ. उमेशचन्द्र सिरसवारी
दोस्त,ज़िंदगी को अगर जीना हैं,जीने चढ़ने पड़ेंगे.
दोस्त,ज़िंदगी को अगर जीना हैं,जीने चढ़ने पड़ेंगे.
Piyush Goel
सुनो ये मौहब्बत हुई जब से तुमसे ।
सुनो ये मौहब्बत हुई जब से तुमसे ।
Phool gufran
गीत - जीवन मेरा भार लगे - मात्रा भार -16x14
गीत - जीवन मेरा भार लगे - मात्रा भार -16x14
Mahendra Narayan
मेरे दिल ❤️ में जितने कोने है,
मेरे दिल ❤️ में जितने कोने है,
शिव प्रताप लोधी
Universal
Universal
Shashi Mahajan
“लिखें तो लिखें क्या ?”–व्यंग रचना
“लिखें तो लिखें क्या ?”–व्यंग रचना
Dr Mukesh 'Aseemit'
"जीत की कीमत"
Dr. Kishan tandon kranti
* संस्कार *
* संस्कार *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
काली स्याही के अनेक रंग....!!!!!
काली स्याही के अनेक रंग....!!!!!
Jyoti Khari
राष्ट्रीय गणित दिवस
राष्ट्रीय गणित दिवस
Tushar Jagawat
क्या हो, अगर कोई साथी न हो?
क्या हो, अगर कोई साथी न हो?
Vansh Agarwal
प्रस्तुति : ताटक छंद
प्रस्तुति : ताटक छंद
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
यह जो मेरी हालत है एक दिन सुधर जाएंगे
यह जो मेरी हालत है एक दिन सुधर जाएंगे
Ranjeet kumar patre
कुण्डलिया छंद #हनुमानजी
कुण्डलिया छंद #हनुमानजी
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
..
..
*प्रणय प्रभात*
3838.💐 *पूर्णिका* 💐
3838.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
हर एक से छूटा है राहों में अक्सर.......
हर एक से छूटा है राहों में अक्सर.......
कवि दीपक बवेजा
प्यार के काबिल बनाया जाएगा।
प्यार के काबिल बनाया जाएगा।
Neelam Sharma
Loading...