……मंजिल का रास्ता….
……मंजिल का रास्ता….
ऐ ख़ुदा माना मंजिल का रास्ता बहोत मुश्किल है ,
मगर तेरा साथ है,
तो मुझसे हर गम दूर है
ऐ ख़ुदा पता नहीं,
दिल को क्या होता है.
कभी फासलों से टूट जाता है,
तो कभी खुदसे रूठ जाता है।
कभी अपनों पर जान छिड़कता,
कभी किसीकी आँसू की वजह बनूं
ख़ुदा इल्तिज़ा है मेरी तुझसे ,
मेरे मंजिल के रास्ते में साथ दे खुदसे ।।
माना, में बहोत नादान हूँ,
मगर तेरी हूँ।
दिल की धड़कन को मेरी खुश रखना,
यही दुआ मांगती रहती हूँ ।।
तुझसे हर बात कहती रहती हूँ,
आ रहे है सबके exam सर पर
सब का साथ देना,
घूम रहे टेंशन अपनें ऊपर
उनको राह दिखाना
ऐ ख़ुदा मंजिल तक पहुचना है ,
तेरे करम हम पर यूंही बनाये रखना ॥
नौशाबा जिलानी सुरिया