Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Sep 2022 · 5 min read

मंगलवत्थू छंद (रोली छंद ) और विधाएँ

छंद- “मंगलवत्थू (रोली ) छंद ” (मापनीमुक्त मात्रिक)
विधान- 22 मात्रा, 11-11
दोहे का सम चरण + किसी भी त्रिकल से प्रारंभ करके शेष समकल (अर्थात चरणांत चौकल आवश्यक ) जगण का चौकल अमान्य होता है
विशेष – (दोहे का सम चरण , आपको सुविधा से समझने हेतु लिखा है , पर इसमे में भी आप यति किसी भी त्रिकल से कर सकते है

अब सीधी सरल विधि
रोला के सम चरण (13 ) में दो मात्रा कम कर दीजिए
रोली (मंगल वत्थू ) छंद बन जायेगा

(रोली )नामकरण भी मनीषियों ने शायद इस आधार पर दिया होगा कि यह रोला की तरह चाल लेता है , चूकिं रोला तेरह का होता है , और यह ग्यारह पर पदांत करता है , इसीलिए इसे ” रोली” भी कहा जाता है

कहने का आशय यह है कि , रोला =11- 13 व रोली = 11 – 11

रोली (मंगल वत्थू) छंद

प्रमुख वेद है चार, भरा है सार जहाँ |
करते जन उपकार , रहे रसधार वहाँ ||
पूजन हित ऋग्वेद , जगत को बतलाएँ |
आवाहन हो देव , नियम को समझाएँ

यजुर्वेद में सार , सहज ही मिलता है |
दिखता अनुपम रूप, कमल सा खिलता है
गुरुवर जपते मंत्र , वचन से समझाते |
आवाहन कर गंग , सभी को नहलाते ||

अथर्ववेद शिरमौर , धनी का भेद कहे |
अर्थ तंत्र का ज्ञान , जहाँ पर सार बहे ||
रखे अर्ध क्या मूल्य , यही यें गुण गाता |
अर्थ सृष्टि का चक्र , चलाना बतलाता ||

सामवेद का ज्ञान , स्वरों का है दानी |
पूरा लिखा विधान , लयों का है पानी ||
लिखता यहाँ सुभाष, हृदय से रख नाता |
माँ के चरण पखार , सदा ही गुण माता ||

आयुर्वेद उपवेद, यहाँ पर कहलाता |
धनुर्वेद –गंधर्व , शिल्प भी है आता ||
और अठारह ग्रंथ , पुराणों में आते |
जीवन के सब सूत्र , मनुज को बतलाते ||

मिले अनेकों शास्त्र, सभी अब खिलते है |
अवतारी चौबीस, यहाँ पर मिलते है ||
मंगलवत्थू छंद , सुभाषा लिखता है |
कंटक करता दूर , सभी को दिखता है ||

सुभाष ‌सिंघई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

छंद- “मंगलवत्थू ( रोली ) ” (मापनीमुक्त मात्रिक)
विधान- 22 मात्रा, 11-11
दोहे का सम चरण + किसी भी त्रिकल से प्रारंभ करके शेष समकल (अर्थात चरणांत चौकल आवश्यक ) जगण का चौकल अमान्य होता है

विशेष – (दोहे का सम चरण , आपको सुविधा से समझने हेतु लिखा है , पर इसमे में भी आप यति किसी भी त्रिकल से कर सकते है

मंगलवत्थू (रोली)छंद (मुक्तक )

सप्त जलधि भी नीर, जगत त्रय बरसातें |
तुलना से वह दूर , जहाँ प्रेम रस बातें |
मिलता है आनंद‌, शिवा का नाम जहाँ-
फूलों सा मकरंद‌, महकती है रातें |

राधा‌ यमुना तीर , बैठकर धुन सुनती |
कृष्णा करे निहार , हृदय‌‌ में कुछ गुनती ||
मेरा सब संसार , समाहित है इसमें ~
तब क्यों खोजें द्वार,भाव यह उर बुनती |

देख रहे हम राह , लोग भी अब न्यारे |
उनकी देखी चाह , रोग भी है प्यारे |
उपदेशों में ज्ञान , सभी को वह बाँटें ~
खुद पर नहीं प्रयोग , करें वह बेचारे ||

घी का देते होम , मिर्च भी खुद डाले |
मंशा रखकर लूट , बने खुद रखवाले |
पैदा करते खार , कहें यह है अमरत ~
उनकी लगती बात , मकड़ के है जाले |

नहीं आचरण शुद्ध , बने है खुद देवा |
कहते बनकर बुद्ध , करेगें जन सेवा |
उल्टे-पुल्टे काम , सभी उनके देखे ~
रखते लड्डू हाथ , भरी जिसमें मेवा |

जीवन में कई मोड़ , सैकड़ो चौराहे |
पग- पग पर व्यव्धान , रोकना भी चाहे |
मिल जाती है चोट , यार भी दे जाते ~
बनते वही निशान , याद करने आते |

नेताओं को श्राप , कभी मत दे देना |
उनका रहता कर्म , काटना ही लेना ||
वह चुनकर ही चुने , हमें जस-तस‌ देते‌~
बनकर जन के भाग्य , लूट की दे सेना |

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~~~~~~

छंद- “मंगलवत्थू (रोली)” (मापनीमुक्त मात्रिक)
विधान- 22 मात्रा, 11-11
दोहे का सम चरण + किसी भी त्रिकल से प्रारंभ करके शेष समकल (अर्थात चरणांत चौकल आवश्यक ) जगण का चौकल अमान्य होता है

विशेष – (दोहे का सम चरण , आपको सुविधा से समझने हेतु लिखा है , पर इसमे में भी आप यति किसी भी त्रिकल से कर सकते है

मंगलवत्थु (रोली छंद )
स्वर – आनी , पदांत -है दुनियाँ

रखते जग से आस , सयानी है दुनियाँ |
अज़ब -गज़ब के खेल , कहानी‌ है दुनियाँ ||

पहन शेर की खाल , गधे अब चलते है ,
ढेंचू की आबाज , दिवानी है दुनियाँ |

बाँटे मुफ्त सलाह , घरों पर ही जाकर ,
समझ न आती बात , मथानी है दुनियाँ |

जोड-तोड़ के तार , बहुत से मिलते है ,
बनती सभी जुगाड़‌ , जपानी है दुनियाँ |

जग मेले में प्यार , सुभाषा भी देखे ,
जानों मेरी सोच , रुहानी है दुनिया |√

सुभाष सिंघई

विधा-गीतिका
स्वर समान्त- “अद “, पदान्त- ” मिलता है “।

करने लगें घमंड , जिन्हें पद मिलता है |
चार जनों के बीच ,सहज कद मिलता है |

तथा कथित सरदार , जगत में मिल जाते,
अवसर का लें लाभ , भरा मद मिलता है |

जुड़ें जमूरे चार , जयति जय तब होती ,
फिर भी करते रार , खार बद मिलता है |

मुझको रहे जुखाम , मेंढ़की -सी बातें ,
पर लालच की धार , भरा नद मिलता है |

मेंढक सम अविराम , फुदककर जो खाते ,
उनको माल सुभाष, गदागद मिलता है |√
(गदागद = भरपूर)

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~~

मंगलवत्थू (रोली छंद ) गीतिका
स्वर समांत – अती , पदांत बहिना

मात -पिता की डाँट , सहन करती बहिना |
भाई का दे साथ , नहीं डरती बहिना |

गलती भाई करे, बने वह खुद दोषी ,
भैया है निर्दोष, वचन भरती बहिना |

जूता टाई ड्रेस , बैग की निगरानी,
करती यथा सम्हाल, तथा धरती बहिना |

नहीं खर्च को दाम , पिताजी जब कहते ,
निज संग्रह दे दान , कष्ट हरती बहिना |

भाई को हो ताप , सजकता आ जाती ,
बनकर निर्मल झील , सदा झरती बहिना |

सीमा पर हो भ्रात , खबर वह सब रखती ,
भाई‌ वहाँ शहीद , इधर मरती बहिना |

अमर बहिन का प्यार , नहीं तुलना आती,
भाई‌ जहाँ स्लेट‌, वहाँ बर्ती बहिना |√

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मंगलवत्थु ( रोली छंद ) गीतिका

स्वर – अर , पदांत – अब

जिसको है अभिमान ,चार पग चलकर अब |
नहीं रहेगी शान , नीति को तजकर अब |

करते रहते नाच , ढ़ढ़ौरा‌-सा पीटे,
आत्म मुग्ध वह लोग‌, स्वयं को छलकर अब‌ |

अपनाकर जो नीति , हड़प की चलते है ,
हासिल नहीं मुकाम , अलग से हटकर अब |

चापसूस भी घात , जहाँ पर करता है
दिशा दशा है श्वान , गेह में पलकर अब |

खुल जाता है राज , सामना जब होता ,
गीदड़ बनते शेर , खाल से सजकर अब |

करते रहे गुनाह , संत का घर चोला,
आडम्बर अभिमान , भस्म को मलकर अब |

रखते सबसे चाह , दिखावा करते है ,
कहते अमरत मान , जहर को ढ़ककर अब |

सुभाष सिंघई

********************************
मंगलवत्थु ( रोली छंद ) अपांत‌ गीतिका

लोभ का हाल

जिस घर सुनो पनाह , लोभ को मिलता है |
पापी होता बीज , शूल सा खिलता है |

हुआँ क्षीण ‌सम्मान , नहीं चिन्ता करता ,
हाय-हा़‌य का झाड़ , सदा ही हिलता है |

चापलूस भी आन , वाह भी कर जाते ,
चिथड़ों जैसा‌ मान , बैठकर सिलता है |

बनते है‌‌ हालात , अकेला ही रहता ,
जब सूखा हो पेड़ , तना ही छिलता है |

आडम्बर का ताज , शीष पर वह बाँधे ,
पा घोड़ा घुड़साल गधा‌ – सा ढ़िलता है

सुभाष ‌सिंघई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बेटी लिखती पत्र , समय पर तत्पर हो |
पिता हमारे आप , कहाँ से पत्थर हो |?
`~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मंगलवत्थु (रोली छंद ) 11 – 11 गीतिका
त्रिकल यति त्रिकल , पदांत चौकल
स्वर – आह , पदांत – जरा तुम चुप रहना

मिलती मुफ्त सलाह , जरा तुम चुप रहना |
देखों उनकी चाह , जरा तुम चुप रहना ||

नहीं माँगिये आप , मिलेगी घर बैठे ,
वह बोलेगें बोलें वाह , जरा तुम चुप रहना |

अपना अक्ल गुरूर , बताकर जायेगें ,
मुझमेंं भरा अथाह , जरा तुम चुप रहना |

कही न उनका ठौर , महल अपना कहते ,
दिल की निकले डाह , जरा तुम चुप रहना |

देते दान सुभाष , देखते भर रहना ,
है बातूनी शाह , जरा तुम चुप रहना |√

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~~~

Language: Hindi
1 Like · 612 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ये रात है जो तारे की चमक बिखरी हुई सी
ये रात है जो तारे की चमक बिखरी हुई सी
Befikr Lafz
4134.💐 *पूर्णिका* 💐
4134.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
🙅सेक्युलर्स के अनुसार🙅
🙅सेक्युलर्स के अनुसार🙅
*प्रणय*
*****नियति*****
*****नियति*****
Kavita Chouhan
व्यंग्य कविता-
व्यंग्य कविता- "गणतंत्र समारोह।" आनंद शर्मा
Anand Sharma
आज के बच्चों की बदलती दुनिया
आज के बच्चों की बदलती दुनिया
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
*हिंदी तो मेरे मन में है*
*हिंदी तो मेरे मन में है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
कभी जब आपका दीदार होगा
कभी जब आपका दीदार होगा
सत्य कुमार प्रेमी
Your Ultimate Guide to Excelling in Finance Assignments
Your Ultimate Guide to Excelling in Finance Assignments
Angelika Wartina
आओ हम तुम संग चाय पीते हैं।
आओ हम तुम संग चाय पीते हैं।
Neeraj Agarwal
वह हमारा गुरु है
वह हमारा गुरु है
gurudeenverma198
*कंठ मधुर होता है तो, हर गाना प्यारा लगता है (मुक्तक)*
*कंठ मधुर होता है तो, हर गाना प्यारा लगता है (मुक्तक)*
Ravi Prakash
आज दिल कुछ उदास सा है,
आज दिल कुछ उदास सा है,
Manisha Wandhare
नियम पुराना
नियम पुराना
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
रमेशराज की माँ विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की माँ विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
"मुस्कुराते हुए ही जिऊंगा"
Ajit Kumar "Karn"
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
क्यों खफा है वो मुझसे क्यों भला नाराज़ हैं
क्यों खफा है वो मुझसे क्यों भला नाराज़ हैं
VINOD CHAUHAN
खेल जगत का सूर्य
खेल जगत का सूर्य
आकाश महेशपुरी
'धुँआ- धुँआ है जिंदगी'
'धुँआ- धुँआ है जिंदगी'
DR ARUN KUMAR SHASTRI
पुलिस की चाल
पुलिस की चाल
नेताम आर सी
मैं लिखती नहीं
मैं लिखती नहीं
Davina Amar Thakral
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं ।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं ।
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
कर्मों के परिणाम से,
कर्मों के परिणाम से,
sushil sarna
रोशनी का रखना ध्यान विशेष
रोशनी का रखना ध्यान विशेष
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
"मदहोश"
Dr. Kishan tandon kranti
I want my beauty to be my identity
I want my beauty to be my identity
Ankita Patel
रोटियों के हाथों में
रोटियों के हाथों में
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
**कविता: आम आदमी की कहानी**
**कविता: आम आदमी की कहानी**
Dr Mukesh 'Aseemit'
मेरे   परीकल्पनाओं   की   परिणाम   हो  तुम
मेरे परीकल्पनाओं की परिणाम हो तुम
पूर्वार्थ
Loading...