भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलें कौन
अपना छोटा मुंह खोले कौन,
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलें कौन।
पीठ पीछे सब ही बोलते हैं
सामने बस हाथ जोड़ते हैं
ईमानदारी का दिखावा करते हैं
पीछे तो सब छलावा करते हैं
अपनी अंतरात्मा टटोले कौन,
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलें कौन।
असंभव संभव हो जाता है
सच भी झूठ में खो जाता है
खुदा से नहीं डरता है वो
देर-सवेर जैसे भी भरता है वो
न्याय- अन्याय को तोले कौन,
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलें कौन।
चाहें जैसे भी धन उगाही हो
बस ठाट-बाट राजशाही हो
कमीशनखोरी सहयोग बना
दलालों का खूब योग बना
सच्चाई के साथ हो ले कौन
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलें कौन
नूर फातिमा खातून” नूरी”
जिला – कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
मौलिक स्वरचित