भूलने की बीमारी
भूलने की बीमारी क्या लगी हमको ,
अब आज कल हर बात भूलने लगे है ।
कहीं किसी जगह पर रखकर कोई चीज ,
और रोजमर्रा के काम भूलने लगे हैं।
नहीं भूलते दो बातें नहीं भूलते हम ,
एक किसी का एहसान और दूजे किसी से ,
किया हुआ अपना वायदा नहीं भूलते हैं।
हमसे जो खता हो जाए वो भी कहां भूलते है !
मगर किसी ने हमसे नाइंसाफी की ,
वो भी नही हम कभी भूल पाते है।
कहते तो कुछ नही बस! याद रखते है।
और खुदा को हाजिर नाज़ीर जानकर ,
सब भूलने की कोशिश करते है।