भूख
जो नहीं मिटा पाता पेट की भूख,
भूख मिटा देती है उसको,
भूख और जीवन की लड़ाई में,
कई बार ऐसा होता है,
जीत जाती है भूख हार जाता है जीवन,
फिर होतीं चर्चाएं, वाद -विवाद,आरोप -प्रत्यारोप,
कैसे हारा जीवन भूख से?
भरे पेट वाले भूख पर चर्चा करते,
जीवन नहीं हारेगा हंसकर कहते,
अब हम नया कानून बनाएंगे,
एक आँख दबाकर साथी से कहते,
कुछ तुम खाना कुछ हम खाएंगे,
भूख अट्टहास करती कहती है,
खाली पेट एक जीवन हारा था,
मैं भरे पेट की भूख हूँ,
अब मुझसे कितने जीवन हारेंगे।
वर्षा श्रीवास्तव”अनीद्या”