भुनेश्वर सिन्हा कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ । Bhuneshwar sinha politician chattisgarh
राजिम – सोशल मीडिया व छात्र राजनीति से बड़ा नाम बनाने वाले भुनेश्वर सिन्हा किसी पहचान के मोहताज नही हुआ महज 21 वर्ष की उम्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विपक्ष होने के दौरान कांग्रेस की आई टी सेल व सोसल मीडिया का गरियाबंद जिला अध्यक्ष बनाए गए,यह दौर ऐसा था कि जब सोसल मीडिया मनोरंजन का साधन हुवा करता था लेकिन कांग्रेस के युवा नेता भुनेश्वर सिन्हा ने अपनी बुद्धि कौशल का परिचय देते हुए कांग्रेस पार्टी की हितों व तत्कालीन भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाने सोशल मीडिया को हथियार बनाया इनकी जमकर सराहना भी हुई। इन सभी कार्यों से भुनेश्वर सिन्हा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के काफी करीब आ गए ।सोशल मिडिया से राजनीति शुरू करने वाले भुनेश्वर सिन्हा आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार में दखल रखने वाले वरिष्ठ नेताओं के बेहद करीब माने जाते है। लगातार राजनीति में बने हुए है राजनीति को जनसेवा का माध्यम बना कर लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले भुनेश्वर सिन्हा की राजनीतिक उड़ान काबिले तारीफ है जो आने वाले भविष्य में जनसेवा की मिशाल कर एक तेज और उच्च शिक्षित जन नेता की नीव रखेगा।