भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दुख दर्द तुमने झेले, गरीबी का था मारा ।
छुआछूत से तूने जुझे, संकट को जाना ।
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा …
निर्मल था मन तेरा, सबका था प्यारा।
राम जी के बेटे हो, सबसे था दुलारा ।
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा …
शिक्षा को तुम जाने,औरों को बताया।
घंटो घंटो तक पढ़े ,मानव को जगाया।
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा …
सूर्य का प्रतीक माने, विदेशों ने सराहा ।
संविधान लिख डाले,भारत रत्न को पाया ।
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा …
सबको अधिकार दिए, जीवन को सुधारा।
मानव की उद्धार किए, दलितों का सहारा।
भीम बाबा मुझको तेरा मिला है सहारा…
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचनाकार डीजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”
मिडिल स्कूल पुरुषोत्तमपुर,बसना
जिला महासमुंद (छ.ग.)
मो. 8120587822
dijendrakurrey@gmail.com