भीगी पलकों के मुरीद हो शायद
मेरी भीगी पलकों के मुरीद हो शायद …
जब भी मिलते हो रुला देते हो
प्यार पर जाने क्यूं पहरा बिठा देते हो
पर जब भी रोती हूं तो गले लगा लेते हो
रोना रूलाना तो एक फसाना है
सच तो ये है कि मुझसे लडने का एक बहाना है
क्यू बेहद हो जाते हो ??
प्यार भी गुस्से से जताते हो
सिसकियो के बीच
सिर्फ तुम और तुम नजर आते हो
पर जब भी रोती हूं गले लगा लेते हो
……..
नदी के दो पाटों सा हमारा मिलना
हर वक्त यही जता देते हो
क्यूं हर वक्त ये एहसास करा देते हो
सारी बंदिशे जतला देते हो
खैरख्वाह हो मेरे
क्यूं नही हमदम बना लेते हो ….
क्यूं हर पल रुला देते हो ….
पर जब भी रोती हूं गले लगा लेते हो ..
नीरा रानी ….