भीगी पलकें सुखाने में ज़रा तो देर लगेगी
भीगी पलकें सुखाने में ज़रा तो देर लगेगी
सूखे ख्वाब सुलाने में ज़रा तो देर लगेगी
छिपा जाते हैं सच भी और झूठ भी नहीं कहते
नज़र से पर्दा उठाने में ज़रा तो देर लगेगी
धुआँ धुआँ हो गया अश्क़ बरसने के बाद देखो
गीले कागज़ जलाने में ज़रा तो देर लगेगी
कारवां- ए- तूफान गुज़रा है इन राहों से अभी
फिर से आशियाने को सजाने में ज़रा तो देर लगेगी
हाए जज़्बात के बादल अभी तो उठ के आए हैं
बिजलियाँ वहाँ गिराने में ज़रा तो देर लगेगी
खुशी की बात हो तो खुशी इतनी नहीं होती
पीकर अश्क़ मुस्कुराने में ज़रा तो देर लगेगी
आसमाँ को देखा है अभी ज़रा पंख खोले हैं
हौसले और होने में ‘सरु’ज़रा तो देर लगेगी