भारत भूमि महान
भारत भूमि महान* ■
भारत भूमि महान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।
गाते गौरव गान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।।
इसकी अलग पहचान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।
है सर्वोच्च सम्मान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।।
उत्तुंग हिमालय गगन चूमता ,
जलधि पाँव को पखारता ।
स्वर्ग धरा की असीम श्यामलता ,
जन-गण-मन शुचि चाहता ।।
इसकी निराली शान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।
मानवता का है मूल प्रवर्तक ,
धर्म भूमि सिरमौर सदा ।
रामकृष्ण गौतम बुद्ध गांधी ,
देव दूत हो यदा-कदा ।
सबसे बड़ा संविधान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।
अखंडता है अक्षुण्ण हमेशा ,
जनहित शोधित सुकर्म है ।
संयोजित हैं संस्कार निराले
देवगुण वंदित धर्म है ।।
बना तिरंगा शान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।
देव स्वर्ग प्रतिमान ,
विश्व में ,
भारत भूमि महान ।।
— डॉ सुनीता सिंह ” सुधा
वाराणसी