“भारत बंद”
करीब अठारह महिने बाद आज फिर से खुशी के स्कूल खुल रहे हैं वह सारे घर में चहल-कदमी करती हुई फुदक रही है। कोरोना काल में वह कक्षा एक से कक्षा-तीन में कैसे आ गई उसको पता ही नहीं चला। स्कूल ड्रेस पहनाने के बाद टिफिन हाथ में देते हुए रश्मि ने जैसे ही अपनी बेटी के कंधे पर स्कूल का बैग टांगा तभी बरामदे से अमन ने आवाज लगाई “अभी-अभी स्कूल से संदेश आया है आज भारत बन्द है, स्कूल में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी है, की तरफ से आज छुट्टी घोषित हो गई है।”
खुशी ने उदास मन से अपनी ड्रेस उतार दी और स्कूल बैग को कोने में रख दिया ।वह खिड़की के पास बैठकर बाहर पसरे हुए सन्नाटे को निहारने लगी थी।
जगदीश शर्मा सहज