*भारत जिंदाबाद (गीत)*
भारत जिंदाबाद (गीत)
_________________________
सबसे प्यारा दुनिया-भर में, भारत जिंदाबाद
(1)
यह है अपना देश जहॉं, ऋग्वेद प्रथम आए थे
पावनता जग को देने, संदेश प्रखर लाए थे
हमने ही सिखलाया जग को, ओम-ब्रह्म का नाद
(2)
आत्मज्ञान से भरे उपनिषद, हम सब जग में गाते
रामायण के प्रष्ठ राम की, गाथा दिव्य सुनाते
बीते वर्ष सहस्त्र कृष्ण की गीता हमको याद
(3)
हमने सत्य-अहिंसा-मानवता का पाठ पढ़ाया
जियो और जीने दो जग-बंधुत्व सर्वदा भाया
हमें पता है सब के हित में, निहित सर्व-आह्लाद
(4)
यह है देश जहॉं पर छह ऋतुओं की छटा बिखरती
यह है देश स्वर्ग से आकर गंगा जहॉं उतरती
यहॉं हुआ झीलों-झरनों का, पर्वत से संवाद
सबसे प्यारा दुनिया-भर में, भारत जिंदाबाद
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451