Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
7 Jan 2024 · 3 min read

भारत का लाल

शत शत प्रणाम हैं उन वीरों को, जिन्होंने सबकुछ अपना वार दिया
देकर बलिदान अपने प्राणो का, हमें विजय दिवस का उपहार दिया

सुबह सौम्य थी शांत दोपहरी शाम भी सुहानी थी
रात के सन्नाटे में पवन की बहती खूब रवानी थी
मौसम बदला, ओले बरसे बर्फ की चादर फ़ैल गयी
चिंताओं की कुछ रेखाएं चेहरे पर वो छोड़ गयी

पिछले कुछ समय से मौसम का, अपना अज़ब रोबाब था
कभी बर्फ हुए कभी फव्वारे, क़हर बे हिसाब था
दो हप्तों से ऊपरी टुकड़ी से कुछ बात न हो पाई थी
दो दिन पहले शायद उनकी अंतिम चिट्ठी आई थी

बाकी ठीक था वैसे तो पर कुछ शब्द ही भारी थे
“बन्दर ,चोटी, छत” और शायद एक शब्द “तैयारी” थे
लिखने वाले ने इन शब्दों को बार बार दोहराया था
शायद उसने हमको अपने इशारो में कुछ समझाया था

चिट्ठी मिलते ही अफसर ने सारा काम छोड़ दिया
शब्दों के मायने ढूढ़ने में सारा अपना ज़ोर दिया
इतने ठण्ड में चोटी पर तो हाँर मांस जम जाते हैं
कैसे बन्दर है जो ऊपर मस्ती करने आते हैं?

क्या है राज़ चोटी पर और काहे की तैयारी है?
पूरी बात समझने की इस बार हमारी पारी है?
पांच बार पढ़ा चिट्ठी को हर शब्दों पर गौर किया
सोच समझ कर उसने फिर कुछ करने का ठौर लिया

चूक हुई है बहुत बड़ी उसने अब ये जाना था
लिखने वाले ने शायद दुश्मन को पहचाना था
जिस चौकी पर फौजी अपनी जान लुटाए रहता था
आज कोई शत्रु उसपर ही घात लगाए बैठा था

खुद को अब तैयार करने को , इतना सा खत ही काफी था
दुश्मन को औकात दिखाने को अब हर एक फौजी राज़ी था
जागो देश के वीर सपूतो भारत माँ ने आह्वान किया
एक बार फिर दुश्मन ने देश का है अपमान किया

लहू अब अंगार बनकर रग रग में है दौड़ रही
शत्रु को न टिकने देंगे अब हर सांसे बोल रही
हम नहीं चाहते युद्ध कभी पर जो हमपे थोपा जाएगा
कसम है हमे मातृभूमि की वो अपनी मुँह की खाएगा

थाम बन्दुक चल पड़ा फौजी ऊँची नीची पहाड़ो पर
टूट पड़ने को आतुर था वो दुश्मन के हथियारों पर
राह कठिन थी सीमा तक की बर्फ की चादर फैली थी
कहीं-कहीं पर चट्टानों की ऊँची ऊँची रैली थी

एक बार चला जो फौजी फिर रुकना न हो पाएगा
चाहे राह कितने कठिन हो लेकिन मंज़िल को तो पाएगा
ऊपर बैठे ना सोचे दुशमन डरने की कोई बात नहीं
रोक सके जो भारत की सेना ऐसी चट्टानों की औकात नहीं

जा पहुंचा वो चौकी तक और ज़ोरों से ललकार दिया
समय शेष है लौट जा कायर दरवाज़ा मैंने खोल दिया
जो ना लौटा अब भी तू, तो यही पर मारा जाएगा
देश की मिट्टी पास न होगी, यहीं दफनाया जाएगा

तभी एक सनसनाती गोली कान के पास से गुज़र गयी
एक बार तो उसकी भी सांसे बिलकुल जैसे सिहर गयी
सोचा था के दुश्मन को वो बातों से समझा देगा
पर ये था एक ढीठ आतंकी हर बात पर ये देगा

इस बार देश का फौजी बन्दुक ताने खड़ा हुआ
दुश्मन को धुला चटाने की ज़िद पर हो अड़ा हुआ
पच्चीसों को मारा उसने कइयों का संहार किया
एक एक को चुन चुन कर दुश्मन पर प्रहार किया

देख उसका रौद्र रूप यूं शत्रु भय के काँप गए
कुछ लड़े, जा छुपे कुछ और कुछ पीठ दिखा कर भाग गए
एक बार फिर वो लौटे धोखे से फिर वार किया
पीछे से फिर सीना उसका भाले से आर पार किया

समझ गया वो मरना ही है तो फिर अब घबराना क्या?
कम से कम इन दस को मारूं यूँ मुफ्त में जान गवाना क्या?
तीन के उसने गर्दन काटे तीन को बिच से चिर दिया
तीन के सीने छेद कर दिए भुजाओं से अपने पीस दिया

लरखराते कदमो से फिर चौकी तक वो जाता है
कांपते हुए अपने हाँथो से तिरंगे को फहराता है
मरते हुए बोल थे उसके एक बार फिर आऊँगा
जो भी कर्म अधूरे रह गए अगले बार कर जाऊंगा

देश पर मिटने वाला हर फौजी हिम्मत वाला है
धन्य है वो जननी जिसने ऐसे लाल को पाला है

1 Comment · 113 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
आओ न! बचपन की छुट्टी मनाएं
आओ न! बचपन की छुट्टी मनाएं
डॉ० रोहित कौशिक
ज़िंदगी के फ़लसफ़े
ज़िंदगी के फ़लसफ़े
Shyam Sundar Subramanian
सौंदर्य छटा🙏
सौंदर्य छटा🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
3258.*पूर्णिका*
3258.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सद्विचार
सद्विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
गज़ल
गज़ल
Jai Prakash Srivastav
आशा
आशा
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
रोज गमों के प्याले पिलाने लगी ये जिंदगी लगता है अब गहरी नींद
रोज गमों के प्याले पिलाने लगी ये जिंदगी लगता है अब गहरी नींद
कृष्णकांत गुर्जर
घर हो तो ऐसा
घर हो तो ऐसा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
समरसता की दृष्टि रखिए
समरसता की दृष्टि रखिए
Dinesh Kumar Gangwar
चाय के दो प्याले ,
चाय के दो प्याले ,
Shweta Soni
"कुछ लोग"
Dr. Kishan tandon kranti
मरना क्यों?
मरना क्यों?
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
■हरियाणा■
■हरियाणा■
*प्रणय प्रभात*
☎️  फोन जब तार से बंधा था, आदमी आजाद था.. जब से फोन तार से आ
☎️ फोन जब तार से बंधा था, आदमी आजाद था.. जब से फोन तार से आ
Ranjeet kumar patre
"प्रकृति गीत"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
गुस्ल ज़ुबान का करके जब तेरा एहतराम करते हैं।
गुस्ल ज़ुबान का करके जब तेरा एहतराम करते हैं।
Phool gufran
" मुझे नहीं पता क्या कहूं "
Dr Meenu Poonia
विभाजन की विभीषिका
विभाजन की विभीषिका
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
Love night
Love night
Bidyadhar Mantry
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
शेखर सिंह
सत्य की खोज
सत्य की खोज
SHAMA PARVEEN
जाने जां निगाहों में
जाने जां निगाहों में
मधुसूदन गौतम
चलो जिंदगी का कारवां ले चलें
चलो जिंदगी का कारवां ले चलें
VINOD CHAUHAN
✍️ दोहा ✍️
✍️ दोहा ✍️
राधेश्याम "रागी"
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
स्वभाव मधुर होना चाहिए, मीठी तो कोयल भी बोलती है।।
स्वभाव मधुर होना चाहिए, मीठी तो कोयल भी बोलती है।।
Lokesh Sharma
*कण-कण में तुम बसे हुए हो, दशरथनंदन राम (गीत)*
*कण-कण में तुम बसे हुए हो, दशरथनंदन राम (गीत)*
Ravi Prakash
कवि/लेखक- दुष्यन्त कुमार (सम्पूर्ण साहित्यिक परिचय)
कवि/लेखक- दुष्यन्त कुमार (सम्पूर्ण साहित्यिक परिचय)
Dushyant Kumar
ये  दुनियाँ है  बाबुल का घर
ये दुनियाँ है बाबुल का घर
Sushmita Singh
Loading...