भारत अपना प्यारा देश
भारत अपना प्यारा देश,
एक सूत्र में सारे भेष ।
दूध दही पानी सा बहाया,
सोने की चिड़िया कहलाया ।
तभी तो आए यहां लुटेरे,
कुछ भागें कुछ बसा गए डेरे।
अंग्रेजों ने भी यहां व्यापार फैलाया,
फूट डाल के राज चलाया।
पर ज्यादा जादू नहीं चला,
आजादी पाने को सारा देश लड़ा।
सन 47 में “संतोषी” दिन आया,
जब 15 अगस्त को तिरंगा फहराया l
इसी शुभ दिन को हमें मिली आजादी,
तब से महान लोकतंत्र की बिगुल बजा दी।।