*भारतीय शेरनी विनेश फ़ौगाट*
भारतीय शेरनी विनेश फ़ौगाट
**************************
जो भारत की बेटी विनेश है,
ख्याति जग में उसकी विशेष है।
भारतीय शेरनी की सुन् लो गर्जन,
दर्जन की पीठ लगा देती हमेश है।
धूल चटा दी पल में दिग्गजों को,
कुश्ती खेल पसंदीदा की नरेश हैँ।
खेल के दम पर हरा न पाये बेटी,
धोखेबाजी से जीत का संदेश है।
विश्वव्यापी नजरों मे छाई फौगाट,
फिर क्यूँ किस बात का क्लेश है।
सौ ग्राम के बदले ले लो कविंटल,
दस ग्राम सिल्वर की वो सुरेश है
चाहे नियम टूटे या टूटे हों कायदे,
सिल्वर की हकदार पर विनेश है।
जन-जन जागे जो हर हिंदुस्तानी,
घटनाक्रम में सच्चाई नहीं द्वेष है।
सर्वस्व खोने की पीर क्या जानो,
लहू खोलता,रग-रग में आवेश है।
मनसीरत की नजरों मे चैंपियन,
सीधी सी ओलम्पियन दरवेश है।
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैंथल)