भारतमाता
लघुकथा- {भारतमाता}
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आज विद्यालय आते हीं शोभना की नजरें 15 अगस्त की ईंचार्ज मैडम कलावती को ढूँढ रही थी।मैडम कलावती भी शोभना से नजरें चूरा रही थी जैसे उनकी कोई गलती पकड़ ली गई हो।
मध्यांतर के बाद आखिर शोभना को मैडम मिल हीं गई।उसने बिना देर किए पूछ दिया-“मैडम बस मुझे इतना बता दीजिए कि मुझमे क्या कमी थी कि मेरा नाम भारतमाँ का मॉडल की लिस्ट से हटा दिया गया।”
मैडम ने समझाते हुए कहा-“बेटा आप बहुत टैलेंटेड हो इसमें कोई शक नही, आप एक्टिंग में जिला स्तर पर प्रथम भी आई हो,बस आप इतना समझ लो कि इस (भारतमाता) मॉडल के लिए ठीक नही हो।” कहते हुए आगे बढ़ने लगती है।
शोभना सिसकते हुए-“मैम बस मेरी कमी बताते जाइए ताकि सुधार कर सकूँ।”
मैडम -“सुनना हीं चाहती हो तो सुनो! कभी तुमने भारतमाता के फोटो में उनको सांवली और नाटी देखी हो क्या?” कहकर मैडम तो आगे बढ़ गई किन्तु शोभना के कदम भारी से हो गए थे।
मौलिक ।
©नवीन कुमार साह
समस्तीपुर बिहार
इमेल nks.smp373@gmail.com
9162427455