भाजपा की जीवन यात्रा
४२वर्ष की हुई भाजपा ,
मगर है अब भी वही जोश ।
कर्तव्य निष्ठता में अग्रणी ,
अटल इरादों का लिए होश ।
देशभक्ति और समाज सेवा ,
की भावना जिसका है आधार ।
पंडित दीनदयाल और अटल जी ,
जिसके थे सशक्त कर्णधार ।
देश की विपरीत परिस्थितियों हों ,
या विपक्षी दलों का कुटिल व्यवहार ।
हर परिस्थिति को विवेक से साधा ,
विरोधियों को भी दिया पलट वार ।
धर्म , जाति ,भाषा और क्षेत्र ,
सब सीमाओं को मिटाकर ।
सभी को एकीकृत किया,
दिया एक परिवार बनाकर ।
निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर ,
त्याग ,सेवा और सौहाद्र की मिसाल ।
सदा जीवन उच्च विचार को ,
प्राथमिकता दे कर रखी नींव विशाल ।
कोई यूं ही नही महान बनता,
देनी पड़ती है जीवन में कठोर परीक्षा।
जीवन बनता है तभी कंचन ,
जब प्रेरणा बनकर देते जन जन को दीक्षा ।
भाजपा की जीत और उसकी उन्नति ,
में शामिल है वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ।
दूजे निमग्न रहते अपनी कर्तव्य परायणता में,
नहीं करते किसी से वाद विवाद ।
देशवासियों को दिया भाजपा ने ,
सबसे सुंदर ,न्यारा एक नारा ।
अमीर या गरीब ,नर या नारी
सबका साथ सबका विकास का नारा ।
दुआ है अमर रहे भाजपा ,
और इसके सूत्रधार आदरणीय मोदी जी ।
कर्तव्य निष्ठ और देश के सच्चे सेवक बन ,
जीता जिन्होंने देशवासियों का जी ।
ईश्वर इनका मार्ग सदा प्रशस्त करे ,
दिलवाए इनको अपने विरोधियों पर जीत ।
देश को सुखी संपन्न और विकास शील ,
बनाकर अर्जित करें भारत माता की प्रीत ।
भारत माता के सच्चे और आदर्श ,
भक्त रहे भाजपा के प्रत्येक सदस्य ।
कर्तव्य ,सेवा भाव ,देशभक्ति , और ,
पवित्रता जिनके जीवन का रहस्य ।