भाग जाएगा कोरोना
ज़्यादा भीड़ भाड़ करो ना,
बरना आ जाएगा कोरोना,
धरा को तंग करो ना,
बरना आ जाएगा क्या,
आ गया कोरोना।
अपने परिवार को संकट में डालो ना,
उनको मौत के मुंह में ढ़केलोना,
किसी के जिन्दगी से खिलवाड़ करोना,
अपने को खतरों का खिलाड़ी समझो ना,
बरना, आ जाएगा कोरोना,
बार बार साबुन से हाथ धोओ ना,
भाग जाएगा कोरोना।