भाई
भाई पर कविता
एक माँ के कोख से जन्म लेने वाले दो भाई अलग अलग दिशाओं में जा रहे है ,
,
जब कि अलग अलग माँ के कोख से जन्म लेने वाले नजदीक आ रहे है ।
उस ममतामय मूरत को दुखी कर भाई बापः की ही धन संपदा पर मौज उड़ा रहे है
।
उनकी पसीने की कीमत को दरकिनार कर हराम बना रहे है
इस धन में क्या रखा भाई ,,
एक दिन तो इस धरा पर रहना नही है,
,
अपने मुक्कदर को पहचानो अपने आप को ख़ुशी के दौर में ज्यादा देर खिलना नही है ।
इस ममता माँ को पहचानो जिसने तुझे किस लिए जन्म दिया ,
इस जग की झूठी माया के चक्कर में क्या दुष्कर्म किया ।
तुझे जब जब रोया दूध पिलाकर शांत चेन से सुलाया
फिर में तेरे मन के रोम रोम में दया की बूंद भी नही आई ।
राम लक्ष्मण ,कृष्ण दाऊ भाई
अलग अलग कोख के जन्मे थे ,,
फिर भी प्रेम रस , वात्सल्य रस ,वीर रस की नदियों को इस धरा पर उतारे थे ।
और हम भाई खून क्यों बहाए थे ।
रिश्तों में जहर क्यों उबलाए थे
राग ,द्वेष को छोड़ो
अपने आप को इस रस से जोड़ो ।
इस सतरंगी दुनिया में ,जरा सा अपने को तो पहचानो
और जीवन को माँ की देन समझ कर सम्भालो ।
✍✍प्रवीण शर्मा ताल
जिला रतलाम
त्तहसील ताल
टी एल एम् ग्रुप संचालक
स्वरचित कापीराइट कविता
दिनांक 8/4/2018
मोबाइल नंबर 9165996865