– भाई से बड़ा नही कोई साथी –
– भाई से बड़ा नही कोई साथी –
होता है इस जहा में भाई भी एक नाम,
करता है जो सदा अपने भाई की कुशलता के काम,
चाहे जैसी हो विपत्ति कभी भी पीछे पग धरता,
अगर भाई है मुसीबत में तो मुसीबत से लड़ने के लिए हो जाता है तैयार,
भले ही मुसीबत कैसी हो उसका ना रखे भान,
चाहे मरना पड़े भाई के लिए पर पांव पीछे न आव,
दो उदाहरण भाईयो के भाईयो के प्रति त्याग समर्पण के,
भरत एक को लक्ष्मण एक को कुंभकर्ण जान,
चाहे कैसे भी हो हालात रहना गहलोत तुम सदा अपने भाईयो के साथ,
क्योंकि भाई से बड़ा नही कोई इस जग में साथी,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184