भगवान को समर्पित
भगवान को समर्पित
तेरा बहुत शुक्रिया
हर दर्द मे साथ रहने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया
दोस्ती हमारी निभाने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया ।।
मुश्किल हालातों से निकालने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया
सबके दूर जाने पर हर कदम साथ चलने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया।।
दूनिया के हर रंगो से मिलाने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया
सच्चाई से रुबरु कराने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया।।
हर पल को खास बनाने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया
दूर हो कर भी करीब रहने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया ।।
होंठो पर हसी देने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया
तन्हा राहों पर मेरे साथ चलने वाले ,तेरा बहुत शुक्रिया।।