बोल बम
बोल बम के नारे गूँजे बाबा के दरबारों में,
भक्त चले शिव के दर्शन को कावँर लिए कतारों में,
भक्त सभी श्रद्धा में डूबे भक्ति का त्योहार है,
भोले बाबा की महिमा से सबका बेड़ा पार है….2
गंगा जल भर कलश लिए जयकारें खूब लगाते हैं,
मुश्किल राहों में भी सारे हँसते गाते जाते हैं,
सावन माह है पावन सारा भक्तिमय संसार है,
भोले बाबा की महिमा से सबका बेड़ा पार है……2
हर अनाथ के नाथ है भोले इनकी कृपा निराली है,
महाकाल के दर से अब तक गया न कोई खाली है,
महादेव के दर्शन से ही जीवन का उद्धार है,
भोले बाबा की महिमा से सबका बेड़ा पार है…….2
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय