बेहतर पति-पत्नी
उत्तम पति-पत्नी
वही है,
जो आपसी समन्वय कर
एक-दूसरे की
स्वतंत्रता की कद्र करें !
उलझाव और बोझ
अच्छे रिश्ते को
बर्बाद करते हैं !
वैसा जीवन
दुखदायी है
यानी
शादी से
सब कोई प्राय:
खुश ही नजर आते हैं,
पर जब आप
अपने जीवनसाथी के
पर्सनल जीवन में
दखल देते हैं,
तब यह शादी
दुखदायी हो जाती है !