बेसहारा मत समझ लेना
मिरे किरदार को बेबस बिचारा मत समझ लेना
अभी है जंग बाकी यार हारा मत समझ लेना
फ़लक पर चल रहा हूँ मैं तेरा दीदार करने को
मुझे टूटा हुआ कोई सितारा मत समझ लेना
मिली मंजिल मगर दी छोड़ शायद बेखुदी में थे
बड़े थे सिरफिरे हम सब अवारा मत समझ लेना
मिलोगे एक दिन आकर मिरे विस्तार में तुम भी
समंदर हूँ मुझे दरिया कि धारा मत समझ लेना
लहू बिखरा हुआ टूटी हुई है हाथ की चूड़ी
इसे कशमीर का सुंदर नजारा मत समझ लेना
जरा इक बार चख कर देख लो तासीर को मेरी
बड़ा मीठा सुजल ए झील खारा मत समझ लेना
न उलझो अब गरीबों की सुलगती आह से संजय
मुहाफ़िज है खुदा तुम बेसहारा मत समझ लेना