बेरंग होली
माँ तेरे बिन तेरी बगिया वीरान हो गयी
अब बेटी तेरे घर में हीं मेहमान हो गयी
खुश्बू तेरे प्यार की जो फैली थी फ़िज़ां में
आज जो फिजां में थी तेरी ख़ुश्बू भी खो गयी
पीहर जाने की बात की जब मैंने किसी से
कह दिया तू वहाँ से अब बेदखल हो गयी
ये सुन आ गयी मैं सन्नाटे में एकदम तब
नहीं माँ बिन मायका कहावत सच हो गयी
बाबू जी भी कुछ मज़बूर इस क़दर हो गये
उनकी नज़रों से दूर उनकी लाडली हो गयी
होली के तो रंग बेरंग हो गये हैं अब हमारे
हँसती खेलती दुनिया बेसुरी तस्वीर हो गयी
होली रंगीन हो लाडो तुम्हारी रब से दुआ की
पिहर संग फिर लाडो की जीदंगी रंगीन हो गयी
तेरी बनाई हुई चावल अब खीर हो गयी
वो तेरे प्यार के जादू की झप्पी अब खो गयी
पूछता रहता है ये दिल बार-बार तुमसे माँ
क्या ख़ता थी हमारी जो हमसे तू दूर हो गयी
जो दिये थे तूने हुनर मुझको ज़िंदगी के
आज वही मेरी पहचान ज़हां में हो गयी
मां आपके दिये प्यार और संस्कार अनमोल है
मैं भी कुछ दूँ मेरी जीदंगी की चाह हो गयी
बाबू जी के नाम और किसानी काम के संग
मेरी नाम जुड़ गयी अब यही मेरी शान हो गयी
#किसानपुत्री_शोभा_यादव