बेनाम आसना
बेनाम आसना
दर्द और चोट से दवा ना हुआ
मैं अच्छा ना सही बुरा ना हुआ
मुझको तुमसे तो बस हमदर्दी थी
मेरा तेरा कोई आसना ना हुआ
मैं तो बस तेरी गली में जाता था
तेरा मेरा कभी सामना ना हुआ
तू भी अपने बाम पे लहराती थी
नज़रें ग़ुस्ताख़ थी थामना ना हुआ
मुझसे पूछा था हर मुसाफ़िर ने
आते जाते हुए हर काफ़िर ने
शफ़ा मिल जाएगी क्या तुझको ?
मरीज़े-ख़्वाब ही रहा दवा ना हुआ
मैं इन निसाबो में रोज़ जीता था
मुंजमिद था जहाँ से गुज़री थी
तेरे फिर से आने की रहगुज़ारी में
उम्र और साँस का पता ना हुआ
शफ़ा=रोग से छुटकारा
निसाबो=मृगमरीचिका
मरीज़े-ख़्वाब=ख़्वाब देखने का रोगी
यतीश १३/१०/२०१७