बेटी के बोल
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
उन्वान बेटी
221 2122 221 2122
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
इक बात पूछना है इतना मुझे बता दो।
* ( इतना मुझे बता दो।)
इक प्रश्न पर पड़ा जो पर्दा उसे हटा दो।
** (पर्दा उसे हटा दो) 00
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
हे शुक्र आपका जो ,मुझको नही है मारा।
*
लड़की के नाम पर भी, मुझको नही लतारा।
**
अच्छी है बात माँ की ,सारा जहां गवाह’ दो।***( सारा जहां गवाह’ दो।)
इक प्रश्न……..
.01
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
बैठी हूँ ‘आज मैं जो, ऊँची जमा के’ कुर्सी।
*
यह जीत है तुम्हारी, या है खुदा की’ मर्ज़ी।
**
बिटिया की’ राह माना, फूलो से’ तुम सजा दो।
****( फूलो से तुम सजा दो। )
इक प्रश्न पर पड़ा …………………..02
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
बेटी हूँ’आपकी मैं,यह बात जानती हूँ।
*
नाजो से’ मुझको’ पाला ,यह बात मानती हूँ।
**
कर्ज़ा किया पढ़ाइम ,मेरी उसे चुका दो।
***( मेरी उसे पटा दो।)
इक प्रश्न पर पड़ा…………………….03
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
बेटी हूँ’आपकी मैं ,इस बात का मजा है।
*
होना मगर बेटा ,किस पाप की सजा है।
**
बेटे को’ भी पढ़ाओ ,यह घोष तो उठा दो।
****( यह घोष तो उठा दो)
..04
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
फिरता है भाई’ मारा ,मारा जहां में पापा।
*
भैया को क्यों सताया, बतला दो’ आज पापा।
**
जो भेद यह बना है ,पापा उसे मिटा दो।
***( पापा उसे मिटा दो।)
इक प्रश्न…..05
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
करता है कौन बोलो , आँखों में भेद ऐसे।
*
इक आँख तो बड़ी है,छोटी है एक कैसे।
**
क्या बात यह है जायज़ ?पापा मुहर लगा
दो। ( पापा मुहर लगा दो। )
***
इक प्रश्न पर पड़ा……………………06
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
सन्तान कीमती है, बेटा हो’ या हो’ बेटी।
*
इतनी सी बात भी जो, माथे में क्यों न बैठी।
**
दोनों के मामले भी ,है एक तुम रटा दो।
***( है एक तुम रटा दो।)
इक प्रश्न पर पड़ा जो पर्दा वही हटा दो।07
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
लड़के के’ नाम पर या, लड़की के’ नाम से फिर।
*
क्यों भेदभाव करते , लिंगानुसार सब फिर।
**
कब तक समझ बनेगी ,कोई जवाब लादो।
*** ( कोई जवाब लादो।)
इक प्रश्न……………………………… 08
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
यह शोर जो उठे है ,बेटी को सब बचाओ।
*
जितना भी’ हो सके है,उतना उसे पढ़ाओ।
**
लेकिन नही पढ़ाओ ,बेटे को क्यों ? सुना दो।
****( बेटे को क्यों ? सुना दो। )
इक प्रश्न…………………………… 09
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
धरती को’बाँटकर के, सागर को’ भी है’ बांटा।
*
मजहब के’ नाम से फिर, जाती के’नाम बांटा।
**
कब तक गिरोगे इंसा ,जो लिंग पर बॅटा दो।
***( लिंग पर बटा दो।)
इक प्रश्न………………………………10
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
मधु सूदन गौतम
कोटा राजस्थान
324005
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
ऊपर की पोस्ट का विधान काव्य ~गीतिका
वाचिक मापनी
221 2122 221 2122
(कुछ जगह शब्द पर ‘ का चिन्ह स्वर दबाकर गाने का संकेत है।)
( सहायक फ़िल्मी धुन~ हो रात के मुसाफिर चन्दा…..या फिर~~मौसम है आशिकाना ……..
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
***** मधुसूदन गौतम